पटना. राज्य सरकार की मोटरवाहन चालन प्रशिक्षण संस्थान प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य के 38 में से 37 जिलों (औरंगाबाद को छोड़कर) में 66 ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल स्थापित करने की योजना पर तेजी से काम शुरू कर दिया गया है.परिवहन विभाग के अनुसार, अब तक 29 जिलों में 34 ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों की स्थापना हो चुकी है और 32 स्कूलों का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है. इस योजना के तहत 34 स्कूल खोलने के लिए 20 लाख रुपये प्रति स्कूल अनुदान के रूप में दिया गया है. इसका उद्देश्य वाहन चालकों को गुणवतापूर्ण प्रशिक्षण देना है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके. योजना के तहत निजी क्षेत्र के संस्थानों व व्यक्तियों को मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए स्कूल की लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 20 लाख रुपये का अनुदान दिया जा रहा है. सरकार अनुदान के रूप में भवन निर्माण, ड्राइविंग ट्रैक के लिए पांच-पांच लाख रुपये, उपकरणों की खरीद के लिए दो लाख रुपये दे रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है