संवाददाता, पटना : आने वाले माॅनसून में पटना शहर से तेजी से बारिश का पानी निकालने के लिए संप हाउस को दुरुस्त करने का काम तेजी से जारी है. जलनिकासी में न केवल शहर के 56 स्थायी डीपीएस का इस्तेमाल किया जायेगा, बल्कि अधिक जलजमाव वाले ऐसे स्थलों पर जहां स्थायी डीपीएस नहीं है, वहां अस्थायी डीपीएस भी बनाये जायेंगे. पटना से दानापुर तक ऐसे अस्थायी डीपीएस की कुल संख्या 35 होगी और वहां पंप लगा कर पानी निकाले जायेंगे. सभी डीपीएस मिला कर शहर की जलनिकासी के लिए 364 पंपों का इस बार इस्तेमाल होगा. इनमें 265 विद्युत चालित पंप होंगे, जबकि 99 डीजल सेट हैं. इनमें से 256 पंप स्थायी डीपीएस पर, जबकि 83 पंप अस्थायी डीपीएस पर लगाये गये हैं.
सभी 364 पंपों को रखा जायेगा तैयार
56 स्थायी के साथ-साथ 35 अस्थायी डीपीएस में लगे सभी 364 पंपों को सर्विसिंग कर तैयार रखा जायेगा. कई जगह इनकी सर्विसिंग पूरी भी हो चुकी है. बचे पंपों की भी अगले सप्ताह तक सर्विसिंग करके इस्तेमाल योग्य बना दिया जायेगा.इस माह के अंत तक डीपीएस की सभी तैयारी पूरी कर ली जायेगी और पंपों के परिचालन के लिए जरूरी चीजों को यहां स्टोर करके भी रख लिया जायेगा, ताकि बारिश के दौरान उनका पूरी तरह से जलनिकासी में इस्तेमाल संभव हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है