कुलपति के निर्णय के बाद जारी हुई उम्मीदवारों की फाइनल सूची
संवाददाता, पटनापटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव को लेकर सोमवार को कुलपति के निर्णय के बाद उम्मीदवारों की फाइनल सूची सोमवार को जारी कर दी गयी. अब सेंट्रल पैनल के लिए कुल 37 और काउंसेलर के पद के लिए 36 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्तम अजमायेंगे. इससे पहले विश्वविद्यालय की ओर से ग्रिवांस रिड्रेसल सेल की ओर से सेंट्रल पैनल के लिए रद्द किये गये छह कैडिंडेट में से चार कैंडिडेट की उम्मीदवारी को ग्रिवांस रिड्रेसल सेल ने वैलिड घोषित किया था. वहीं काउंसिल मेंबर के लिए रद्द किये गये 14 कैंडिडेट में से तीन कैंडिटेट की उम्मीदवारी को वैलिड घोषित किया था. ग्रिवांस सेल में इनवैलिड किये गये कुल 20 उम्मीदवारों में से 14 ने अपनी उम्मीदवारी वापस करने के लिए अपील की थी. सोमवार को जनसुराज पार्टी से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दीवेश दीनू ने नामांकन वापस लेकर सभी को चौंका दिया है. अब सेंट्रल पैनल में अध्यक्ष पद पर कुल आठ, उपाध्यक्ष पद पर आठ, महासचिव पद पर सात, संयुक्त सचिव पद पर सात और कोषाध्यक्ष पद पर सात उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं कॉलेज काउंसेलर के पद पर कुल 36 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गये हैं.
अध्यक्ष पद के लिए ये हैं उम्मीदवार
लक्ष्मी कुमारी- आइडीएसओ
प्रियंका कुमारी- छात्र राजदरितिक रोशन- डीआइएसए
मनोरंजन कुमार राजा- एनएसयूआइविश्वजीत कुमार- आइसा
मैथिली मृणालिनी- एबीवीपीरवि कुमार-
किशु कुमार-सेंट्रल पैनल के अन्य पदों के ये हैं उम्मीदवार
उपाध्यक्ष
इर्तिका शाहीन- आइसा
मो दानिश वसीम- जन सुराजमो शमी साहिल- एआइडीएसओ
नीतीश कुमार- छात्र राजदप्रकाश कुमार- एनएसयूआइ
शगुन सृजल- एबीवीपीशशि रंजन-
धीरज कुमार-महासचिव
मुस्कान कुमारी- एनएसयूआइनितीश कुमार साह- छात्र राजद
प्रिंस राज- एआइएसएफरितंभरा रॉय- जन सुराज
रियाजुल रहमान- एआइडीएसओसलोनी राज-
अंकित कुमार-संयुक्त सचिव
अकरम खान- आइसाअन्नु कुमारी- जन सुराज
किशलय- एआइएसएफसौरव कुमार- एआइडीएसओ
रोहन कुमार- एनएसयूआइनीतीश कुमार साह- छात्र राजद
रितिक राज-कोषाध्यक्ष
अभय कुमार- छात्र राजदबृजेश कुमार- जन सुराज
मासूम रंजन- एआइडीएससोरवि रंजन कुमार – एआइएसएफ
सौम्या श्रीवास्तव- सौम्या श्रीवास्तवऋृषी कुमार- आइसा
ओमजय कुमारइन कॉलेजों में काउंसेलर पद पर होंगे इतने उम्मीदवार
कॉलेज- उम्मीदवार की संख्या
पटना वीमेंस कॉलेज- 1
कॉलजे ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट- 0मगध महिला कॉलेज- 4
वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज- 1बीएन कॉलेज- 4
पटना कॉलेज- 4वाणिज्य महाविद्यालय- 2
पटना साइंस कॉलेज- 5पटना लॉ कॉलेज- 2
पटना ट्रेनिंग कॉलेज- 0फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनेटीज- 2
फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस- 6फैकल्टी ऑफ कॉमर्स- 2
फैकल्टी ऑफ साइंस- 3डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है