-30 मई को दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के रेगुलर और वोकेशनल कोर्स में टॉप करने वाले विद्यार्थियों की फाइनल सूची जारी कर दी गयी है. पीजी सत्र 2022-24 में विभिन्न विभागों में कुल 40 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. 40 विद्यार्थियों में 25 छात्राएं शामिल हैं. इससे पहले विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गयी औपबंधिक सूची में सुधार के लिए 30 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. टॉपर्स विद्यार्थियों को 30 मई को दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. दीक्षांत समारोह पटना वीमेंस कॉलेज के वेरोनिका ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा. विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पोर्टल दोबारा खोला जायेगा. जिन विद्यार्थियों ने दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे छह मई से 10 मई तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अब तक 1117 विद्यार्थियों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि पीजी रेगुलर और वोकेशनल कोर्स में 2500 से अधिक विद्यार्थी शामिल हैं.
इन विषयों में इन्हें मिलेगा गोल्ड मेडल
फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज
संतोष कुमार- एमए हिंदीप्राची पंकज- एमए इंग्लिश
रितु कश्यप- एमए संस्कृतअविनाश कुमार मंडल- एमए मैथिली
फुलाता बर्मन- एमए बंगालीमो कबत उल्लाह- एमए अरेबिक
मो इरफान- एमए उर्दूमो जाबिर- एमए पर्शियन
बुशरा इमाम- एमए फिलॉस्फीप्रीनिमिता रॉय- एमए एमजेएमसी
वंदना कुमारी- एमए म्यूजिकफैकल्टी ऑफ सोशल साइंस
काजल कुमारी- एमए हिस्ट्रीआयुष रंजन- एमए पॉलिटिकल साइंस
अनिता कुमारी- एम होम साइंससुषमिता भारद्वाज- एमए एआइएच एंड आर्क
सदफ नेशहर- एमए सोशियोलॉजीशिल्पी कुमारी- एमए इकोनॉमिक्स
प्रिया ठाकुर- एमए साइकोलॉजीअंजली चौधरी- एमए साइकोलॉजी
प्रज्ञया श्री- एमए जियोग्राफीरितेश कुमार- एमए पीएम एंड आइआर
मो. अमजद आलम- एमए रुरल स्टडीजनीलम कुमारी- एमए सोशल वर्क
फातमा नाज- एमए वीमेंस स्टडीजतूमॉन बोराह- एम लिब
फैकल्टी ऑफ साइंस
अमिशा- एमएससी फिजिक्स
कुमारी नीशा- एमएससी केमिस्ट्रीशिवानी रानी- एमएससी जूलॉजी
शताक्षी प्रखर- एमएससी बॉटनीराहुल कुमार- एमएससी जियोलॉजी
रितिक कुमार- एमएससी गणितप्रत्युष प्रियदर्शनी- एमएससी स्टैटिस्टिक्स
प्रिया रंजन- एमएससी बायोकेमिस्ट्रीरवि यादव- एमएससी बायोकेमिस्ट्री
मृणाल राज- एमएससी इंवायरमेंटल साइंससलोनी कुमारी- एमसीए
फैकल्टी ऑफ कॉमर्स
गरिमा यादव- एम कॉम
दिवे जायसवा- एमबीएफैकल्टी ऑफ लॉ
पवन- एलएलएम
फैकल्टी ऑफ एजुकेशन
कनिष्का अवस्थि- एमएडडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है