23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीयू : पीजी रेगुलर और वोकेशनल कोर्स में 40 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल

पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के रेगुलर और वोकेशनल कोर्स में टॉप करने वाले विद्यार्थियों की फाइनल सूची जारी कर दी गयी है.

-30 मई को दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के रेगुलर और वोकेशनल कोर्स में टॉप करने वाले विद्यार्थियों की फाइनल सूची जारी कर दी गयी है. पीजी सत्र 2022-24 में विभिन्न विभागों में कुल 40 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. 40 विद्यार्थियों में 25 छात्राएं शामिल हैं. इससे पहले विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गयी औपबंधिक सूची में सुधार के लिए 30 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. टॉपर्स विद्यार्थियों को 30 मई को दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. दीक्षांत समारोह पटना वीमेंस कॉलेज के वेरोनिका ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा. विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पोर्टल दोबारा खोला जायेगा. जिन विद्यार्थियों ने दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे छह मई से 10 मई तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अब तक 1117 विद्यार्थियों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि पीजी रेगुलर और वोकेशनल कोर्स में 2500 से अधिक विद्यार्थी शामिल हैं.

इन विषयों में इन्हें मिलेगा गोल्ड मेडल

फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज

संतोष कुमार- एमए हिंदी

प्राची पंकज- एमए इंग्लिश

रितु कश्यप- एमए संस्कृत

अविनाश कुमार मंडल- एमए मैथिली

फुलाता बर्मन- एमए बंगाली

मो कबत उल्लाह- एमए अरेबिक

मो इरफान- एमए उर्दू

मो जाबिर- एमए पर्शियन

बुशरा इमाम- एमए फिलॉस्फी

प्रीनिमिता रॉय- एमए एमजेएमसी

वंदना कुमारी- एमए म्यूजिक

फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस

काजल कुमारी- एमए हिस्ट्री

आयुष रंजन- एमए पॉलिटिकल साइंस

अनिता कुमारी- एम होम साइंस

सुषमिता भारद्वाज- एमए एआइएच एंड आर्क

सदफ नेशहर- एमए सोशियोलॉजी

शिल्पी कुमारी- एमए इकोनॉमिक्स

प्रिया ठाकुर- एमए साइकोलॉजी

अंजली चौधरी- एमए साइकोलॉजी

प्रज्ञया श्री- एमए जियोग्राफी

रितेश कुमार- एमए पीएम एंड आइआर

मो. अमजद आलम- एमए रुरल स्टडीज

नीलम कुमारी- एमए सोशल वर्क

फातमा नाज- एमए वीमेंस स्टडीज

तूमॉन बोराह- एम लिब

फैकल्टी ऑफ साइंस

अमिशा- एमएससी फिजिक्स

कुमारी नीशा- एमएससी केमिस्ट्री

शिवानी रानी- एमएससी जूलॉजी

शताक्षी प्रखर- एमएससी बॉटनी

राहुल कुमार- एमएससी जियोलॉजी

रितिक कुमार- एमएससी गणित

प्रत्युष प्रियदर्शनी- एमएससी स्टैटिस्टिक्स

प्रिया रंजन- एमएससी बायोकेमिस्ट्री

रवि यादव- एमएससी बायोकेमिस्ट्री

मृणाल राज- एमएससी इंवायरमेंटल साइंस

सलोनी कुमारी- एमसीए

फैकल्टी ऑफ कॉमर्स

गरिमा यादव- एम कॉम

दिवे जायसवा- एमबीए

फैकल्टी ऑफ लॉ

पवन- एलएलएम

फैकल्टी ऑफ एजुकेशन

कनिष्का अवस्थि- एमएड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel