संवाददाता, पटना राज्यभर में 59 हजार प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य अपूर्ण है. बीते लगभग 12 माह से 45724 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य अधूरा है. बीते सप्ताह मात्र 1201 आवास का निर्माण हुआ. वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक कुल 3701258 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण का लक्ष्य निर्धारित था. इसमें अब तक 3641370 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है. मुख्यालय ने सभी जिलों को इन अधूरे आवासों को पूर्ण करने का निर्देश दिया है. प्रधानमंत्री आवास के 44 हजार लाभुकों को दूसरी किस्त नहीं मिली है. गया में सबसे अधिक, किशनगंज सबसे कम बकाया पीएम आवास के लगभग 44 हजार 404 लाभुकों को दूसरी किस्त अभी तक नहीं मिली है. गया में सर्वाधिक 4184, अररिया में 2345, समस्तीपुर में 2273, दरभंगा में 2203, मधेपुरा में 1992, पटना में 1961, सारण में 1697, मधुबनी में 1657, खगड़िया में 1558 व नवादा में 1499 लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि नहीं मिली है. पूर्वी चंपारण में 1462, भागलपुर में 1419, रोहतास में 1389, मुजफ्फरपुर में 1387, पश्चिमी चंपारण में 1351, पूर्णिया में 1347, सीतामढ़ी में 1312 और भोजपुर में 1124 लाभुकों को दूसरी किस्त नहीं मिली है. किशनगंज में सबसे कम सिर्फ 85 लाभुकों का ही बकाया है. इसके अलावा अन्य जिलों में 800 से लेकर 150 लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि नहीं मिली है. 58 फीसदी मुख्यमंत्री आवास अपूर्ण वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 37701 मुख्यमंत्री आवास निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये. इसमें 98 फीसदी आवासों का आवंटन लाभुकों में कर दिया गया है. अभी 528 आवास का आवंटन किया जाना है. 34 हजार 906 लाभुकों को पहली व 12 हजार 412 लाभुकों को दूसरी किस्त का भुगतान कर दिया गया है. राज्यभर में कुल 15 हजार 937 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. 44.27 फीसदी आवास का निर्माण कार्य पूूर्ण हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है