5 Star Hotel Patna: पटना के लोगों को अब 5 स्टार होटल की एक और शानदार सुविधा मिलने वाली है. राजधानी के बीरचंद पटेल पथ पर जल्द ही एक नया इंटरनेशनल लेवल का 5 स्टार होटल बनेगा. इसके लिए पुराना पाटलिपुत्र अशोक होटल जो करीब 1.5 एकड़ जमीन पर फैला है, उसे लीज पर देकर नया निर्माण कराया जा रहा है.
इस जमीन को राज्य सरकार ने 60 साल के लिए कुमार इंफ्राट्रेड एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को लीज पर दे दिया है. साथ ही कंपनी को लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) भी जारी किया गया है, जिससे अब कंपनी को होटल निर्माण और संचालन की पूरी जिम्मेदारी मिल गई है.
इनमें से किसी को मिलेगा होटल चलाने का काम
कंपनी ने सरकार को बताया है कि वो तीन इंटरनेशनल ब्रांड्स से बातचीत कर रही है JW Marriott, Hyatt Regency और ITC Hotels. इन तीनों में से किसी एक ब्रांड के साथ करार किया जाएगा जो होटल को ऑपरेट और मैनेज करेगा. इस होटल में कम से कम 100 कमरे, कॉन्फ्रेंस हॉल, लग्जरी रेस्टोरेंट और बिज़नेस मीटिंग के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी. इससे न केवल पटना के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि बड़े इवेंट्स के लिए एक बेहतरीन जगह भी मिलेगी.
150 दिन में करना होगा होटल ब्रांड से अनुबंध
पर्यटन विभाग की ओर से तय किया गया है कि LOA मिलने की तारीख से 150 दिनों के भीतर कंपनी को किसी प्रसिद्ध 5 स्टार होटल ब्रांड के साथ ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट एग्रीमेंट साइन करना होगा. ऐसा नहीं करने पर अनुबंध रद्द भी किया जा सकता है. सरकार की ओर से जारी RFP (Request for Proposal) में पहले ही लिखी जा चुकी है. कंपनी को होटल ब्रांड के साथ MOU साइन करने के बाद ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू करनी होगी.
Also Read: बिहार में अब मुखिया और सरपंच भी रख सकेंगे लाइसेंसी गन, CM नीतीश ने हथियार रखने की दी अनुमति
पर्यटन और कारोबार को मिलेगा बढ़ावा
यह प्रोजेक्ट पटना के लिए कई मायनों में खास है. एक तरफ जहां इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, वहीं दूसरी ओर राजधानी को अंतरराष्ट्रीय हॉस्पिटैलिटी नेटवर्क से भी जोड़ा जाएगा. पटना आने वाले पर्यटकों, बिज़नेस ट्रैवलर्स और विदेशी मेहमानों के लिए यह 5 स्टार होटल एक नया ठिकाना बन सकता है. इसके साथ ही शहर में बड़े सेमिनार, कॉन्फ्रेंस और आयोजनों के लिए एक और विकल्प उपलब्ध हो जाएगा.