संवाददाता, पटना
दीघा थाना इलाके में चोरों का गिरोह सक्रिय है, जो लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा है. दीघा में एक बार फिर से तीन घरों में चोरी की घटना सामने आयी है. सारी घटनाएं 24 जून को दिन व रात में घटित हुई. कुर्जी विकास नगर में रहने वाले कारोबारी नवीन कुमार दिनकर के फ्लैट का ताला तोड़ कर चोरों ने आलमीरा में रखे 50 हजार नकद व छह चांदी के सिक्के की चोरी कर ली. किरायेदार से उन्हें घटना के संबंध में जानकारी मिली तो वे अगमकुआं स्थित अपने व्यवसाय स्थल से घर पहुंचे. इसके बाद दीघा थाने में 24 जून को केस दर्ज करा दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.दस हजार नकद और दो लाख के गहने चोरी
दीघा थाने के यदुवंशी नगर में रहने वाले लगन देव प्रसाद के घर के एक खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर चोर अंदर प्रवेश कर गये और दो लाख के गहने व 10 हजार नकद चोरी कर ली. लगन देव प्रसाद व उनका परिवार घर में ही था. वे जब 25 जून की सुबह उठे तो चोरी की जानकारी मिली. इसके बाद दीघा थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसी प्रकार , 24 जून की देर रात यदुवंशी नगर में ही बदमाशों ने संतोष कुमार के घर की खिड़की का ग्रिल निकाल कर अंदर घुस गये व सोने का झुमका, पायल, टॉप और 10 हजार नकद गायब कर दिया. संतोष कुमार को भी चोरी की जानकारी 25 जून के सुबह में मिली और दीघा थाने में केस दर्ज करा दिया. लगनदेव प्रसाद व संतोष कुमार का घर एक ही मुहल्ले में है.दीघा थाना इलाके में हाल के दिनों में हुई चोरी की घटनाएं
21 जून -दीघा की स्टेट बैंक कॉलोनी में सरकारी कर्मी संजय कुमार के घर से चोरों ने लाखों के गहने व नकद रुपये गायब कर दिये.
-20 जून : दीघा थाने की नासरीगंज मिथिला कॉलोनी में चोरों ने विक्की कुमार के घर में अहले सुबह घुस कर मोबाइल फोन व लेडिज पर्स गायब कर दिया. पर्स में सोने का मंगलसूत्र, ढोलना, सोने का हार, सोने का झुमका, चांदी का पायल, 14 हजार नकद रुपये थे.19 जून-दीघा थाने के यदुवंशी नगर में उस्कांत यादव के घर में घुस कर चोरों ने मोबाइल फोन व 51 हजार नकद रुपये चुरा लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है