– 15 अगस्त से पहले बुनियादी सुविधा करना होगा सुनिश्चित संवाददाता, पटना जिले के प्रत्येक सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को 50 हजार रुपये दिये गये हैं. इनमें से 12 हजार रुपये प्रारंभिक विद्यालय के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी स्कूलों को निर्देशित किया है कि दी गयी राशि का इस्तेमाल 15 अगस्त तक करना है. राशि स्कूल में कक्षा, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय निर्माण, स्मार्ट क्लास और उपस्कर खरीद के लिए खर्च किया जाना है. इन कार्यों को पूरा करने के बाद प्रत्येक स्कूलों को फोटो खीचकर इ-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करना होगा. डीपीओ मो. जमाल मुस्तफा ने बताया कि विद्यालय में बुनियादी सुविधा सुनिश्चित करने के लिए किये गये कार्यों का लेखा-जोखा प्रधानाध्यापक सुरक्षित रखेंगे. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में अगर कोई कमियां पायी जाती हैं तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इससे पहले बाकी के 38 हजार रुपये में से कुछ राशि मई और कुछ राशि 28 जुलाई को स्कूलों के खाते में भेजी जा चुकी है. निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में देखी पायी गयी कमियां जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से विभिन्न तरह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इसके बावजूद निरीक्षण के क्रम में विद्यालयों में कमियां पायी जा रही हैं. विद्यालय में इलेक्ट्रिक उपकरण का अभाव, कक्षा में पर्याप्त बल्ब, पंखे की कमी, पानी का नल खराब होना, शौचालय की कमी, शौचालय में मिट्टी भरना, बेंच-डेस्क और फर्नीचर की कमी, लैब व स्मार्ट क्लास का अभाव, विद्यालय की साफ-सफाई के लिए उपस्कर की कमी, कूड़ा-कचरा फेंकने के लिए डस्टबीन की कमी पायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है