संवाददाता, पटना राजधानी के ऑटो चालकों को अंग्रेजी बोलना सिखाया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी ऑटो संघ के अलावा ट्रांसपोर्ट फेडरेशन हो दी गयी है. इस बात की जानकारी देते हुए फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा ने बताया कि हाल ही में शहर के दो प्रमुख स्थानों पर प्रीपेड ऑटो सेवा शुरू की गयी है. ताकि रात में देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले लोगों को 24 घंटे सुरक्षित ऑटो सवारी की सुविधा मिलती रहे. झा ने बताया कि हाल ही में एयरपोर्ट निदेशक के साथ प्रीपेड ऑटो सेवा बहाल करने को लेकर एक बैठक बुलायी गयी थी. जिसमें एयरपोर्ट के मल्टी लेवल पार्किंग में सेवा को पहले से और बेहतर करने पर विचार किया गया. इस व्यवस्था को और सुगम बनाने के लिए एयरपोर्ट व पटना जंक्शन से चलने वाले 500 ऑटो चालकों को अंग्रेजी भाषा सिखाने का काम शुरू किया जायेगा. इससे पटना एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद अन्य देशों से आने वाले पर्यटकों को संपर्क करने में किसी प्रकार की समस्या न होगी. वहीं अंग्रेजी सिखाने के लिए एक विशेषज्ञ की नियुक्ति की जायेगी. जानकारी के लिए बीते 10 दिनों के अंदर टाटा पार्क व एयरपोर्ट पर प्रीपेड ऑटो की व्यवस्था को बहाल किया गया है. एम्स में प्रीपेड ऑटो सेवा शुरू करने की हो रही तैयारी टाटा पार्क व एयरपोर्ट के बाद अब एम्स में प्रीपेड ऑटो सेवा को बहाल करने की तैयारी की जा रही है. संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि एक महीने के भीतर एम्स में भी इस सेवा को बहाल कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है