राधा शैलेंद्र को डाॅ उषा किरण खान मेमोरियल अवार्ड, प्रिया मल्लिक को मिला गार्गी प्राइड ऑफ बिहार अवार्ड संवाददाता, पटना लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान की ओर से रविवार को जेडी वीमेंस कॉलेज में गार्गी उत्कृष्टता सम्मान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 51 विदुषियों को गार्गी उत्कृष्टता सम्मान प्रदान किया गया. इस अवसर पर राधा शैलेंद्र को डॉ उषा किरण खान मेमोरियल अवार्ड और प्रिया मल्लिक को गार्गी प्राइड ऑफ बिहार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आइपीएस विकास वैभव ने कहा कि गार्गी पाठशाला खोले जाने पर विचार विमर्श के दौरान इसकी सफलता को लेकर मन मे थोड़ा संशय था लेकिन आज पटना मे मात्र 3 गार्गी केंद्रों से शुरू हुआ यह अभियान देखते ही देखते बिहार के विभिन्न कोनों मे 24 केंद्रों पर गतिमान है. उन्होंने कहा कि बिहार अभी ट्रांजिशन फेज में है और यहां परिवर्तन निश्चित रूप से होगा. उन्होंने कहा कि बिहार मे महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने के लिए हमें इनफार्मेशन टेक्नॉलजी और डिजिटल इंटेरफेस के माध्यम का सहारा लेना होगा. विकास वैभव ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत में एक ऐसे विकसित बिहार के निर्माण का है जिसमें किसी व्यक्ति को शिक्षा, रोजगार अथवा स्वास्थ्य के लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता न हो. कार्यक्रम में बिहार के कोने-कोने से आयीं उन 250 से भी अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया. जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देकर समाज में न सिर्फ सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य किया बल्कि समाज के अन्य महिलाओं को प्रेरित भी किया. अभियान के मुख्य कॉर्डिनेटर राहुल कुमार सिंह ने महिलाओं को सम्मानित करते हुए आरा से माता आरण्य देवी की चुनरी नौ कन्याओं को प्रदान की. मौके पर लेखिका सुधा पांडे की किताब “जाने कहाँ गए वो दिन” का विमोचन विकास वैभव के द्वारा किया गया. सभागार में लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के मुख्य कॉर्डिनेटर राहुल कुमार सिंह, कुमार राहुल, अनूप नारायण सिंह अभिषेक, सतीश गांधी, रोहित, आमिर अहमद, आशीष रंजन, सोनू, अभिषेक झा के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है