पटना जिले में कक्षा एक से आठवीं का रिपोर्ट कार्ड जारीसंवाददाता, पटना
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने पिछले महीने सरकारी स्कूलों में हुई वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार किया है. मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार पटना जिले में कक्षा एक से आठवीं का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. जारी किये गये रिपोर्ट कार्ड के अनुसार सत्र 2024-25 के वार्षिक परीक्षा में बी ग्रेड पाने वाले बच्चों की संख्या सबसे अधिक है. कक्षा एक से आठवीं में जिले के कुल 54.55 प्रतिशत बच्चों को बी ग्रेड प्राप्त हुआ है. पिछले वर्ष कक्षा एक आठवीं में 43 प्रतिशत बच्चों को बी ग्रेड प्राप्त हुआ था. इस वर्ष ए ग्रेड भी 30 प्रतिशत बच्चों को प्राप्त हुआ है. वहीं सी ग्रेड 23.79 प्रतिशत, डी ग्रेड 5.72 प्रतिशत और इ ग्रेड 0.26 प्रतिशत बच्चों को प्राप्त हुआ है. सत्र 2024-25 में कक्षा छह में कुल 88, 363 विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए थे. ए ग्रेड प्राप्त करने का मतलब 81 से 100 प्रतिशत है. वहीं बी ग्रेड में 61 से 80 प्रतिशत, सी ग्रेड 41 से 60 प्रतिशत, डी ग्रेड में 33 से 40 प्रतिशत और इ ग्रेड पाने का मतलब 0 से 32 प्रतिशत है.डी और इ ग्रेड पाने वाले बच्चों पर देना होगा खास ध्यान
कक्षा एक से आठवीं के बच्चों के वार्षिक परीक्षा मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार कक्षा एक से आठवीं में डी और इ ग्रेड पाने वाले बच्चों पर क्लास में भी खास ध्यान देना होगा. इसके साथ ही इन बच्चों पर क्लास में शिक्षकों को विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि डी और इ ग्रेड पाने वालों की प्रतिशत शून्य हो इसके लिए सभी शिक्षकों को निर्देशित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है