26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 57,53 प्रतिशत बच्चों ने दर्ज करायी 75 प्रतिशत उपस्थिति

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले वैसे बच्चे, जिन्होंने 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज करायी है, उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है.

-13 विभिन्न योजनाओं में 5.88 लाख बच्चों को बांटे गये 61 करोड़ रुपये

संवाददाता, पटना

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले वैसे बच्चे, जिन्होंने 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज करायी है, उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के 5 लाख 88 हजार बच्चों ने 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करायी है. 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले इन बच्चों को 13 विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत 61 करोड़ रुपये बांटे गये हैं. जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं में कुल 10 लाख 23 हजार बच्चे नामांकित हैं. इनमें से 57.53 प्रतिशत बच्चों ने ही वित्तीय वर्ष 2024-25 में 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करायी है. इस वर्ष भी करीब 60 हजार विद्यार्थियों का डिटेल मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है. स्कूलों की ओर से इन विद्यार्थियों का डिटेल मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं करने की वजह से इन बच्चों को भी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा.

जिले के करीब 60 हजार विद्यार्थियों का आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं होने की वजह से सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जायेंगे. कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों का डिटेल सितंबर तक मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर अपडेट करना होगा. आधार कार्ड बैंक से लिंक किये बिना मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर डिटेल एक्सेप्ट नहीं किया जायेगा. सरकार की ओर से विद्यार्थियों को साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना और प्रोत्साहन राशि समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाता है.

जिले के 29 हजार छात्राओं को मिला साइकिल योजना का लाभ

वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों को सरकार की ओर से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया. इसमें पोशाक योजना का लाभ 2,50,893 विद्यार्थियों को दिया गया था. इनमें मुख्यमंत्री बालक पोशाक योजना एपीएल कक्षा एक से आठ में कुल 10983, मुख्यमंत्री बालक पोशाक योजना पिछड़ा वर्ग और बीपीएल में 77336, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना कक्षा एक से आठ में कुल 108961 और मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना कक्षा 9वीं से 12वीं में 53613 विद्यार्थियों को लाभ मिला. वहीं मुख्यमंत्री साइकिल योजना का लाभ जिले के 29342 विद्यार्थियों को दिया गया है. इसके अलावा छात्रवृत्ति और अन्य योजनाओं के तहत कुल 5,88,594 विद्यार्थियों को लाभ दिया गया है.

विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 74 करोड़ रुपये बांटी गयी राशि

योजना का नाम- कुल राशि

किशोरी स्वास्थ्य योजना- 83409

मुख्यमंत्री बालक पोशाक योजना- 10983

मुख्यमंत्री बालक पोशाक योजना(एससी, एसटी, बीपीएल)- 77336

मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना (कक्षा एक से आठ)- 108961

मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना (कक्षा 9-12)- 53613

मुख्यमंत्री साइकिल योजना- 29342

मुख्यमंत्री प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना- 423335

प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एसएनए एससी स्टूडेंट- 8845

प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एसएनए एसटी स्टूडेंट- 134

स्कॉलरशिप बीसी-इबीसी- 106140

स्कॉलरशिप जेनरल(कक्षा 1-8)- 8556

स्कॉलरशिप जेनरल(कक्षा 9-10)- 4249

स्कॉलरशिप एससी-एसटी(कक्षा 1-8)- 54619

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel