-एसबीआइ बोरिंग केनाल रोड शाखा के अंदर दिया घटना को अंजाम, बुद्धा कॉलोनी थाने में केस संवाददाता, पटना बोरिंग केनाल रोड स्थित एसबीआइ में बदमाशों ने बैंक का स्टाफ बता कर ग्राहक व सत्यम कुमार को झांसे में लिया और उनके 61 हजार 500 रुपये लेकर चंपत हो गये. जब सत्यम काउंटर पर पैसे जमा करने गये तो उन्हें धोखाधड़ी की जानकारी मिली. सत्यम कुमार बुद्धा कॉलोनी के सूरज इंकलेव में रहते हैं. उनके बयान के आधार पर बुद्धा कॉलोनी थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. बताया जाता है कि सत्यम कुमार करीब 1.17 लाख रुपये बैंक में जमा करने के लिए सात मई को करीब 11 बजे दिन में एसबीआइ की बोरिंग केनाल रोड शाखा में गये थे. वहां काउंटर से रुपयों को जमा करने का फॉर्म ले लिया. इतने में ही एक व्यक्ति उनके पास पहुंचा और अपने आप को बैंक स्टाफ बताया. साथ ही उन्हें फॉर्म भरने में मदद करने के लिए सोफा पर बैठा दिया. वह फॉर्म लेकर भरने लगा. इसके बाद उसने अपने 100 के नोट गिने और उसे 500 रुपये के नोट से बदलने का आग्रह सत्यम से किया. सत्यम उसकी चाल को नहीं समझ नहीं पाये और उसके 100 के नोट को बदलने के लिए अपनी 500 की गड्डी को गिनने लगे. इतने में ही दो लोग और आ गये और सत्यम का ध्यान भटकाने के लिए अपना फॉर्म भरने को कहा. इतने में ही फर्जी स्टाफ ने सत्यम के के पास रही दो 500 रुपये की गड्डी को उठा कर गिनने लगा और फिर उसे सौंप दिया. इतने में ही उसने धोखाधड़ी कर उनकी गड्डी 61 हजार 500 रुपये निकाल लिया और बैंक से बाहर निकल गया. सत्यम जब अपने पैसे जमा करने के लिए काउंटर पर पहुंचा तो गड्डी में कुछ सादे कागजात भी निकले. उनके 1.17 लाख रुपये में से 61 हजार 500 रुपये लेकर बदमाश निकल भागने में सफल रहे. पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद जांच की. पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की. सत्यम कुमार ने बताया कि फुटेज स्पष्ट नहीं हैं, झिलमिला रहे हैं. जिसके कारण बदमाशों की स्पष्ट रूप से पहचान नहीं हो पा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है