26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी स्कूलों में 65 और निजी स्कूलों में 30 प्रतिशत बच्चों का बना अपार आइडी

15 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाकर लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

– 15 अप्रैल तक शत प्रतिशत अपार बनाने का रखा गया लक्ष्य संवाददाता, पटना पटना जिले में सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं के शत प्रतिशत बच्चों का ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री (अपार आइडी) बनाने के लिए 15 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाकर लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित बैठकों में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्धारित तिथि तक लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से की गयी समीक्षा में जिले के 65 प्रतिशत बच्चों की अपार आइडी बनायी गयी है. वहीं जिले के 30 प्रतिशत निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की अपार आइडी बना दी गयी है. जिले में सबसे अधिक दनियावां में 83 प्रतिशत, बेलछी में 78 प्रतिशत, अथमलगोला में 75 प्रतिशत, बिक्रम में 71 प्रतिशत और बिहटा में 70.43 विद्यार्थियों का अपार आइडी बन गया है. वहीं पटना सदर में सबसे कम 60 प्रतिशत विद्यार्थियों की ही अपार आइडी तैयार की गयी है. अब तक जिले में कुल 3,92,352 विद्यार्थियों की अपार आइडी तैयार की गयी है. जिले के 4927 सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले कुल 10,15,000 विद्यार्थियों की अपार आइडी तैयारी की जानी है. 12 अंकों की अपार आइडी से एकेडमिक डिटेल आसानी से होगा प्राप्त वन नेशन वन आइडी की तर्ज पर विद्यार्थियों के लिए अपार आईडी तैयार की जा रही है. केंद्र सरकार की ओर से स्कूली बच्चों के लिए अपार आइडी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है. अपार आइडी में विद्यार्थियों को 12 अंकों का यूनिक नंबर दिया जायेगा. परमानेंट एजुकेशन नंबर (पीइएन) के तर्ज पर तैयार की जा रही अपार आइडी को आधार कार्ड से भी जोड़ा जायेगा. अपार आइडी की मदद से किसी भी विद्यार्थी की पूरी एकेडमिक डिटेल आसानी से प्राप्त की जा सकेगी. इसके साथ ही विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति को ट्रैक किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel