23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री आवास योजना से 6722 गरीबों को मिलेंगे घर

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना से इस वित्तीय वर्ष 6722 गरीबों को आवास मिलेगा. आवास निर्माण के लिए बिहार सरकार की ओर से प्रत्येक लाभुक को एक लाख 20 हजार रुपये मिलेंगे.

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना से इस वित्तीय वर्ष 6722 गरीबों को आवास मिलेगा. आवास निर्माण के लिए बिहार सरकार की ओर से प्रत्येक लाभुक को एक लाख 20 हजार रुपये मिलेंगे. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जिलावार लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, नालंदा, मधुबनी, गया, पटना, पश्चिम चंपारण जिलों में सबसे अधिक आवास का निर्माण कराया जायेगा. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से जिन लाभुकों को आवास का लाभ नहीं मिल पाता है, वैसे लाभुकों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना से आवास दिया जाता है. प्रधानमंत्री आवास योजना की वेटिंग लिस्ट लंबी थी. नये जरूरतमंदों का नाम इस सूची में नहीं आ रहा था. इस कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पैसे से इन लाभुकों को आवास देने का निर्णय लिया था. इधर, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना की भी स्वीकृति दे दी गयी है. इससे अधूरे आवासों के निर्माण के लिए 50 लाख रुपये दिये जायेंगे. इन जिलों में सौ से कम लाभुक शिवहर, शेखपुरा में 50 से भी कम लाभुक चिह्नित किये गये हैं, जबकि अरवल, जहानाबाद, मुंगेर और खगड़िया में 50 से अधिक और से 100 कम लाभुकों का चयन किया गया है. इनमें मुंगेर और खगड़िया जिले में 90 से अधिक लाभुक चिह्नित किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel