22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा कांग्रेस के रोजगार मेले में सात हजार युवाओं को मिला जॉब

भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से शनिवार को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया गया.

संवाददाता,पटना भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से शनिवार को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्यभर से आये हजारों युवा प्रतिभागियों ने शिरकत की. आयोजन के दौरान कुल 190 नामी-गिरामी कंपनियों ने भाग लिया जिनमें टाटा अलायन्स, फ्लिपकार्ट, जिप्टो, वोल्टास, टेक महिंद्रा, पेटीएम, आदित्य बिरला, हिटाची, अर्बन क्लैप जैसी कंपनियां प्रमुख थीं. मेले में 48,000 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया ,जबकि 20,000 से अधिक युवाओं का साक्षात्कार लिया गया. आयोजकों के मुताबिक 7,000 से अधिक युवाओं को मौके पर ही जॉब लेटर प्रदान किये गये. इसके अलावा कई उम्मीदवारों को अगले चरण के इंटरव्यू के लिए भी आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए, जिनमें प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, एनएसयूआइ प्रभारी कन्हैया कुमार, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, विधायक प्रतिमा दास, पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना और पूनम पासवान आदि मौजूद प्रमुख थे. इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि यह मेला राहुल गांधी के विजन का परिणाम है. भाजपा और डबल इंजन सरकार ने बिहार के युवाओं के लिए कुछ नहीं किया. विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने यह साबित कर दिया कि अगर नीयत सही हो तो परिवर्तन संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel