24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य जांच शिविर में 75 विद्यार्थियों की हुई जांच

बिहार काउंसिल फॉर वीमेन की ओर से लेडी स्टीफेंसन हॉल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

संवाददाता,पटना बिहार काउंसिल फॉर वीमेन की ओर से लेडी स्टीफेंसन हॉल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बालवाड़ी, क्राफ्ट सेंटर और नर्सिंग कार्यक्रमों के लगभग 75 विद्यार्थियों की जांच की गयी. कार्यक्रम की संयोजक डॉ दीप्ति सहाय ने बताया कि शिविर सुबह 9 बजे शुरू हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि डॉ वीपी सिंह ने अध्यक्ष सुनीता प्रकाश के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के बारे में अभिभावकों में जागरूकता बढ़ाने के लिए नियमित रूप से ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के महत्व पर जोर दिया. शिक्षा का समर्थन करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए, डॉ सिंह ने वंचित लेकिन मेधावी छात्रों को उदारतापूर्वक पांच साइकिलें दान कीं. शिविर में कई तरह की स्वास्थ्य जांच की गयी, जिसमें डॉ रणवीर कुमार नारायण ने हीमोग्लोबिन के स्तर और रक्त समूह निर्धारण सहित रक्त जांच की. डॉ नीतू दुबे ने दंत परीक्षण किया, डॉ रंजना अखौरी ने आंखों की जांच की, जबकि डॉ सुमेधा सेन ने बच्चों के सामान्य स्वास्थ्य मुद्दों को बारे में बताया. विद्या नारायण ने धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel