साइबर अपराधी धोखाधड़ी से जुड़े मामलों से प्राप्त राशि रखने के लिए कर रहे थे इन बैंक खातों का उपयोग संवाददाता,पटना साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए पिछले दिनों सीबीआइ ने देशव्यापी कार्रवाई की थी.केंद्रीय एजेंसी ने 700 से अधिक बैंक शाखाओं में 8.5 लाख म्यूल खातों के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई की गयी जिसमें बिहार में 50 हजार से अधिक बैंक खातों को ट्रेस किया गया है.इन खातों का उपयोग साइबर अपराधी यूपीआइ-आधारित धोखाधड़ी से जुड़े मामलों से प्राप्त राशि को अस्थाई रूप से पार्क करने और फिर निकालने के लिए उपयोग करते हैं. सीबीआइ के सूत्रों का कहना है कि इस मामले में भी कार्रवाई और एक गिरफ्तारी हुई है.आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारी हो सकती है. बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से खुले हैं खातें म्यूल खातों को खोलने में कुछ बैंक अधिकारी,एजेंट,बैंक के कोरस्पॉन्डेंट और शामिल थे. इन्होंने कमीशन और घूस लेकर बिना केवाइसी के खाते खोले हैं. सीबीआइ ने प्रारंभिक जांच के बाद आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में एफआइआर दर्ज की है.जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि कई बैंकों ने रिजर्व बैंक के मास्टर सर्कुलर और आंतरिक नियमों का उल्लंघन किया है, जिससे साइबर ठगों को म्यूल अकाउंट खोलने में आसानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है