23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएमसीएच के कार्यशाला में पांच शव पर न्यूरो सर्जरी की ट्रेनिंग लेने पहुंचे 80 डॉक्टर्स

पीएमसीएच के न्यूरो सर्जरी विभाग की ओर से शुक्रवार को एक चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन किया गया.

संवाददाता, पटना पीएमसीएच के न्यूरो सर्जरी विभाग की ओर से शुक्रवार को एक चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें न्यूरो से संबंधी बीमारी और उससे बचाव के उपाय बताये गये. मुख्य अतिथि न्यूरो सर्जरी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष, अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर, न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रोहित कुमार सहित अन्य डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान लखनऊ राम मनोहर लोहिया संस्थान से आये डॉ दीपक कुमार सिंह ने न्यूरो सर्जरी की इस कार्यशाला को डॉक्टर्स के साथ-साथ छात्रों के लिए अहम बताया. उन्होंने ब्रेन ट्यूमर और इससे जुड़े लक्षणों के बारे में बताया, साथ ही इन बीमारियों की पहचान व उपचार विधि पर विस्तार से चर्चा की. वहीं डॉ रोहित ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान पांच शव पर न्यूरो की आधुनिक सर्जरी को लेकर ट्रेनिंग दी गयी. इसमें खासकर सिर व गर्दन के जोड़ के बीच की सर्जरी को समझाया गया. वहीं रांची रिम्स से आये डॉ आनंद प्रकाश ने ब्रेन सर्जरी के बारे में बताया गया. उन्होंने चिकित्सकों के सहयोग से ब्रेन सर्जरी एवं स्पाइन से संबंधित बीमारियों के सफल इलाज के लिए कार्यशाला का आयोजन किया. चिकित्सकों ने ब्रेन सर्जरी एवं मस्तिष्क संबंधित अन्य बीमारियों के इलाज के बारे में बताया. कार्यक्रम के दौरान 80 डॉक्टरों को ट्रेनिंग दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel