26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में 85 प्रतिभागियों ने प्रस्तुत किया अपना लेख

जेडी वीमेंस कॉलेज के दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र विभाग की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का बुधवार को समापन हो गया

संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज के दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र विभाग की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का बुधवार को समापन हो गया. समाज में महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण को सकारात्मक और समानतामूलक बनाने के उद्देश्य से इस सम्मेलन का आयोजन किया गया. कॉलेज की प्राचार्य प्रो मीरा कुमारी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी और निर्णय लेने में सक्षम बनाने पर जोर दिया. मुख्य अतिथि और सामाजिक कार्यकर्ता शरद कुमारी ने बलात्कार के मामलों और उनके साथ अनादि काल से हो रहे अन्याय के बारे में चर्चा की. उन्होंने महिलाओं को राष्ट्र के विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए बुनियादी ढांचे के विकास की आवश्यकता पर भी बल दिया. दूसरी वक्ता रेशमा प्रसाद ने समकालीन भारतीय समाज में ट्रांसजेंडर की पहचान और अधिकारों पर प्रकाश डाला. उन्हें समाज में सम्मान, बराबरी और गरिमा के साथ जीने का अधिकार दिलाने पर बल दिया. नारीवाद का विउपनिवेशीकरण विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में 85 प्रतिभागी ने पंजीकृत किया और अपना लेख प्रस्तुत किया. मंच संचालन डॉ हिना रानी ने किया. कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. समन्वयक कमेटी के सदस्य डॉ रेखा मिश्रा, डॉ नंदनी मेहता, डॉ वीना अमृत, डॉ मालिनी वर्मा, डॉ कुमकुम ने सम्मेलन का सफल मार्गदर्शन किया. सम्मेलन को सफल बनाने में आयोजक समिति डॉ प्रियंका, डॉ हिना रानी, डॉ मंजरी, डॉ सुमन ने अतुल्य योगदान किया. डॉ अमित गिरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel