28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

33,464 करोड़ से 875 किमी एनएच का होगा विकास

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि राज्य में 875 किमी लंबाई में एनएच के विकास की 52 परियोजनाओं के लिए 33,464 करोड़ की सहमति सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दी है.

संवाददाता, पटना पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि राज्य में 875 किमी लंबाई में एनएच के विकास की 52 परियोजनाओं के लिए 33,464 करोड़ की सहमति सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दी है. राज्य में पहली बार केंद्र सरकार ने एक वित्तीय वर्ष में इतनी बड़ी राशि के परियोजनाओं की मंजूरी दी है. इसके साथ ही सात मई 2025 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री के साथ बैठक में शामिल लगभग सभी योजनाओं को कार्ययोजना 2025-26 में शामिल कर लिया गया है. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार प्रकट किया है. साथ ही बताया है कि डबल इंजन की सरकार के कारण बिहार तेज गति से विकास के पथ पर अग्रसर है. पथ निर्माण मंत्री श्री नवीन ने बताया कि इन परियोजनाओं में गंडक नदी पर बगहा और पतजीरवा में दो बड़े पुल सहित कमला नदी पर एक बड़े पुल का निर्माण होना है. साथ ही एनएच की 875 किमी लंबाई में से 380 किमी लंबाई की एनएच का फोरलेन में विकास किया जायेगा. इसमें राम जानकी मार्ग का मशरख-चकिया-शिवहर-सीतामढ़ी-भिट्ठामोड़ ( एनएच 227ए और 227), बरियारपुर से जमुई होते हुए देवघर के पास बिहार सीमा (एनएच 333), अरवल-जहानाबाद-बिहारशरीफ (एनएच 33) और बेतिया से बगहा (एनएच 727) प्रमुखता से शामिल हैं. पेभ्ड सोल्डर के साथ दो लेन का चौड़ीकरण पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इसके अलावा सीतामढ़ी-चिरांद (एनएच122ए), समस्तीपुर-दरभंगा (एनएच 322), हरिहरगंज-औरंगाबाद-नौबतपुर ( एनएच 139) और बरबीघा-जमुई-बांका-ढाका मोड़ (एनएच 333ए) का पेभ्ड सोल्डर के साथ दो लेन चैड़ीकरण किया जायेगा. इस कार्य योजना में 18 आरओबी का निर्माण भी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel