फतुहा. थाना क्षेत्र के नरैना गांव निवासी मनोज कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी का एटीएम कार्ड बदल कर साइबर अपराधियों उनके खाते से 91727 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में पीड़ित ने फतुहा थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़िता प्रियंका ने बताया कि बुधवार को वे अपने नये एटीएम को लेकर अपने गांव नरैना से पति मनोज कुमार के साथ फतुहा स्थिति महारानी चौक के समीप पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में अपना नया पिन जेनरेट कराने गयी थी मेरे पति जैसे ही एटीएम में पिन जेनरेट कराने अंदर गये की दो और व्यक्ति अंदर घुसकर मेरे पति को नम्बर जेनरेट करने के लिए बताने लगे और पिन जेनरेट होने के बाद हम दोनों घर आ गये. घर पहुंचने के कुछ देरी बाद ही मेरे मोबाइल पर पैसा काटने का मैसेज आने लगा. मैं अपने पति के साथ भागकर पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक से मिली और पैसा कटने के बात बतायी तो उन्होंने बताया कि आप का एटीएम तो बदल लिया गया है. इतने देरी में छह बार में प्रियंका के खाते से 91 हजार सात सौ 27 रुपये की निकासी हो गयी.
मकान का ताला काट चार लाख की संपत्ति चोरी
पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने मकान का ताला काट कर चार लाख रुपये की संपत्ति चोरी की है. चोरी की यह घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के सूई की मस्जिद मुहल्ला में राजीव कुमार के घर घटी है. पीड़ित ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया है कि रात में घुसे चोरों ने मकान में लगे ताला को काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने सोने की चेन, अंगूठी पांच पीस, पायल व तीस हजार रुपये समेत अन्य सामान चोरी कर लिया है. चोरी गयी संपत्ति की कीमत लगभग चार लाख रुपये है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है