संवाददाता, पटना
पाटलिपुत्र थाने के समीप स्थित एचडीएफसी एटीएम में मैनपुरा निवासी हेमंत राज का कार्ड फंस गया और उनके खाते से बदमाशों ने 93 हजार 500 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में हेमंत राज ने पाटलिपुत्र थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. मैनपुरा निवासी हेमेंत राज अपने पति सूर्यप्रकाश देव के एटीएम कार्ड की मदद से पैसा निकालने के लिए एचडीएफसी एटीएम में गये थे. उन्होंने एटीएम में कार्ड डाला तो उसमें फंस गया. इसके बाद उन्होंने कार्ड निकालने के लिए 10 मिनट प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद एटीएम के अंदर लिखे बैंक सर्विस इंजीनियर के नंबर पर कॉल किया. फोन रिसीव करने वाले ने दो बार कैंसिल बटन दबाने की सलाह दी और उसके बाद एटीएम पिन डालने को कहा. उन्होंने वैसे ही किया. इसके बाद उन्हें बगल के एटीएम में जाकर गार्ड को बुलाने की सलाह दी. हालांकि वहां जाने पर गार्ड नहीं मिला. इसके बाद वे वापस एटीएम में पहुंचे तो वहां कार्ड को गायब पाया. साथ ही उनके खाते से पैसे की निकासी होनी शुरू हो गयी. बदमाशों ने कुछ पैसा अल्पना मार्केट के समीप एटीएम से और कुछ पैसे एएन कॉलेज के समीप एटीएम से निकासी कर ली. इसके बाद हेमंत राज ने श्रीकृष्णापुरी थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है.बुद्ध मार्ग इंडियन बैंक एटीएम में बराबर करते हैं छेड़छाड़
बदमाश बुद्ध मार्ग स्थित इंडियन बैंक के एटीएम में बराबर छेड़छाड़ करते हैं. वहां भी कैश डिस्पेंसर में कुछ डाल कर पैसे को रोक देते हैं और फिर ग्राहक के जाने के बाद निकासी कर लेते हैं. बदमाशों की छेड़छाड़ के कारण एटीएम खराब हो जाती है. कुछ घटनाएं होने के बाद बैंक प्रशासन ने कोतवाली थाने को लिखित शिकायत दी है और कार्रवाई करने का आग्रह किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है