25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मामूली विवाद में चलायी गोली बाइक सवार युवक जख्मी

patna news: फुलवारीशरीफ. रविवार की देर रात पटना-गया रोड में बेलदारीचक के पास महद्दीपुर का मुकेश कुमार गैस सिलेंडर लेकर घर जा रहा था तभी रास्ते में लहरिया कट बाइक सवार से उसकी टक्कर हो गयी.

फुलवारीशरीफ. रविवार की देर रात पटना-गया रोड में बेलदारीचक के पास महद्दीपुर का मुकेश कुमार गैस सिलेंडर लेकर घर जा रहा था तभी रास्ते में लहरिया कट बाइक सवार से उसकी टक्कर हो गयी. इस मामूली बात पर विवाद बढ़ गया और लहरिया कट बाइक सवार बदमाश ने मुकेश को गोली मार दी जो उसके हाथ में लगी. गोलीबारी के बाद बदमाश हथियार चमकाते फरार हो गये. मुकेश जख्मी हालत में स्थानीय अस्पताल में इलाज करने पहुंचा. लोगों ने इसकी सूचना गौरीचक थाना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने लगी.

नौबतपुर: बाइक सवार ने की ऑटो चालक पर फायरिंग, बचा

नौबतपुर. थाना क्षेत्र के अभरणचक गांव के पास तेज रफ्तार में जा रहे एक बाइक सवार को धीरे चलने के लिए बोलने पर पैदल जा रहे ऑटो ड्राइवर पर बाइक सवार युवक ने फायरिंग कर दी. हालांकि ऑटो ड्राइवर बच गया. वहीं बाइक सवार पिस्टल छोड़कर फरार हो गया. पुलिस में मौके से एक पिस्टल और एक खोखा बरामद किया है. बताया जाता है कि अभरणचक गांव निवासी ऑटो ड्राइवर शिव कुमार उर्फ राजा शाम को घर के पास गली में टहल रहे थे. इसी बीच गांव के ही माधवेंद्र शर्मा के पुत्र शिवम कुमार बाइक से तेज रफ्तार में जा रहा था. जिसे गली में धीरे गाड़ी चलाने के लिए बोला गया. इस पर फायरिंग कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel