Accident News: पटना लौट रही एक यात्री बस सोमवार को बाईपास के पैजामा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में 45 यात्रियों से भरी बस में अफरा-तफरी मच गई. सबसे दुखद बात यह रही कि इसमें BSF के रिटायर्ड इंस्पेक्टर जयप्रकाश ठाकुर की पत्नी आशा देवी की जान चली गई. गंभीर रूप से घायल आशा देवी को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और गड्ढे में जा पलटी बस
हादसे के वक्त बस जाम से बचने के लिए साइड लाइन से निकाली जा रही थी. तभी ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस गड्ढे में जा पलटी. बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और ट्रैफिक थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला. गनीमत रही कि कई लोग बाल-बाल बचे, जबकि कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
ड्राइवर की लापरवाही से हुई घटना
हाजीपुर निवासी रिटायर्ड इंस्पेक्टर जयप्रकाश ठाकुर ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ एक शादी समारोह में भाग लेकर हजारीबाग से पटना लौट रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि ड्राइवर की लापरवाही ने उनकी जिंदगी तबाह कर दी. जाम से बचने के चक्कर में ड्राइवर ने बस को गलत तरीके से उतारा, और बस पलट गई.