संवाददाता, पटना : डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने जिला टास्क फोर्स की बैठक में चावल व गेहूं खरीद की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने पैक्स की ओर से धान आपूर्ति कम किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की. 160 पैक्स का भौतिक सत्यापन कराने पर धान की मात्रा में कमी पायी गयी. 15 जून तक शत-प्रतिशत धान आपूर्ति करने की जगह मात्र 85.9% आपूर्ति की गयी. 18336.34 टन चावल अब भी शेष है. डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को एक सप्ताह में धान आपूर्ति नहीं करनेवाले पैक्स पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. साथ ही नीलाम पत्र वाद दायर कर उतने धान की राशि की वसूली करने को कहा. समीक्षा में पाया गया कि धनरुआ में 93, दुल्हिनबाजार में 75, बिक्रम में 74, नौबतपुर में 73 व बिहटा में 63 लॉट शेष सीएमआर है. जिले में 15 जून तक 333 टन गेहूं की खरीद 213 किसानों से गेहूं हुई है, जबकि 4806 टन गेहूं खरीद का लक्ष्य था. 210 किसानों को 79.39 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. राज्य खाद्य निगम को 232 टन गेहूं दिया गया है. डीएम ने डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान में सिर्फ 9876 आवेदन मिलने पर अधिकारियों को महादलित टोले में विशेष कैंप लगाकर राशन कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है