24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : अंटा घाट पर गंगा नदी में स्नान करने गये दो नाबालिग डूबे, एक की मौत, एक लापता

गांधी मैदान थाना क्षेत्र के अंटा घाट पर गंगा नदी में स्नान करने गये दो नाबालिग डूब गये, जिनमें एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा अब भी लापता है.

संवाददाता, पटना : गांधी मैदान थाना क्षेत्र के अंटा घाट पर रविवार को गंगा नदी में स्नान करने गये दो नाबालिग डूब गये, जिनमें एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा अब भी लापता है. इनकी पहचान नाला रोड के 16 वर्षीय रोहित कुमार और 13 वर्षीय संकल्प के रूप में की गयी है. एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर की मदद से रोहित का शव निकाला गया. रोहित दसवीं का छात्र था. वहीं, एसडीआरएफ की टीम देर शाम तक संकल्प को गंगा नदी में तलाशती रही. संकल्प पांचवीं का छात्र है. रोहित का शव बरामद होने के बाद उसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. गांधी मैदान थानेदार ने कहा कि गंगा नदी में स्नान के दौरान दो बच्चे डूब गये. एक का शव मिला है. दूसरे की तलाश जारी है.

क्रिकेट खेलने के लिए निकले थे बच्चे, गांधी मैदान में लगा था ताला

संकल्प के मामा राजन कुमार ने कहा कि सुबह-सुबह छह-सात बच्चे क्रिकेट खेलने की बात कह कर अपने-अपने घर से निकले थे. सभी गांधी मैदान पहुंचे. वहां ताला बंद होने के कारण सभी अंटा घाट चले गये और वहीं क्रिकेट खेलने लगे. क्रिकेट खेलते-खेलते संकल्प और रोहित गंगा नदी में नहाने चले गये. नहाने के दौरान संकल्प डूबने लगा. रोहित उसे बचाने के लिए गया और वह भी डूबने लगा. घाट पर मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों गंगा नदी की लहरों में समा गये. रोहित के पिता प्रमोद कुमार मूलरूप से अरवल के हसनपुर के रहने वाले हैं.

व्यवसायी पिता का इकलौता बेटा है संकल्प

इधर संकल्प की तलाश जारी है. संकल्प के पिता भोला शर्मा नाला रोड में चश्मे की दुकान चलाते हैं. उन्हें एक बेटा और एक बेटी है. भोला शर्मा के घर में मातम पसरा हुआ है. दोनों बच्चों की डूबने की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग अंटा घाट पहुंचे. इसी दौरान जैसे ही रोहित का शव मिला, परिजन दहाड़ मार-मार कर रोने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel