मसौढ़ी. पटना-गया-डोभी एन एच-22 स्थित पुनपुन के केवड़ा ओपी के बसुहार के पास रविवार की रात चारा से लदा एक कंटेनर के चालक की लापरवाही ने बाइक सवार दंपती की जान ले ली. कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दंपती काफी दूर सड़क पर फेंका गये और गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आसपास के लोगों व केवड़ा पुलिस की मदद से पति-पत्नी को पीएमसीएच भेजा गया जहां दोनों की मौत हो गयी. उनकी पहचान जहानाबाद के रामदेव चक निवासी स्वर्गीय रामदेव प्रसाद के पुत्र सूर्यपल्ली भास्कर ( 48वर्ष) व उनकी पत्नी सुनीता देवी (39वर्ष) के रूप में की गयी. इधर टक्कर के बाद कंटेनर लेकर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी. गनीमत थी कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच चालक को ग्रामीणों के चंगुल से निकाला. केवड़ा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की पिटाई से चालक भी गंभीर रूप से जख्मी है, जिसका पुलिस अभिरक्षा में पीएमसीएच में उपचार कराया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कंटेनर चालक यूपी मीराबाई का रहने वाला है और उसका नाम यामिन है, जो जहानाबाद के मखदूमपुर से चारा लाद कर यूपी जा रहा था. इस संबंध में मृतक के पुत्र आकाश कुमार ने कंटेनर चालक के विरुद्ध तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाना दुर्घटना का कारण बताया गया है. बताया जाता है कि रविवार की रात दंपती किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाइक से पुनपुन के जटडुमरी से वापस अपने घर जहानाबाद के रामदेव चक वापस जा रहे थे. इसी दौरान बसुहार के पास विपरीत दिशा से आ रही कंटेनर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि एन एच निर्माण करा रही ऐजेंसी की लापरवाही की बजह से घटना घटित हुई है. पुनपुन से बसुहार से आगे अंक सड़क निर्माण कंपनी बीते दिनों से एक लेन निर्माण कराने के नाम पर बंद कर दिया है. एक ही लेन से गाड़ियां आ जा रही हैं, जो दुर्घटना का कारण खासकर रात्रि में बन रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है