संवाददाता, पटना.
गंगा मैया की आराधना और पुण्य की कामना को समर्पित पावन पर्व गंगा दशहरा पटना में पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया. गुरुवार को तड़के ही श्रद्धालु गंगा स्नान और दान-पुण्य के लिए पटना के विभिन्न घाटों पर उमड़ पड़े. गांधी घाट, एनआइटी घाट, कलेक्ट्रेट घाट, दीघा घाट और गायघाट सहित सभी प्रमुख गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई.
श्रद्धालुओं ने इस दिन को गंगा में स्नान कर पापों से मुक्ति और पुण्य प्राप्ति का अवसर माना. महिलाएं और पुरुष पारंपरिक वस्त्रों में आकर विधिपूर्वक स्नान, दीपदान और पूजा में लीन दिखे. कई स्थानों पर ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा और प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई थी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे. पटना नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा घाटों की सफाई, रोशनी, पीने के पानी और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई थी. एनडीआरएफ की टीम और जल पुलिस गंगा में लगातार गश्त कर रही थी ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं. इस दिन गंगा स्नान करने से दस प्रकार के पाप नष्ट होते हैं. यही कारण है कि श्रद्धालु इस दिन को विशेष पुण्यकारी मानते हैं. राजधानी के कई मंदिरों में भी गंगा पूजन, कथा व आरती का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है