26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1.74 एकड़ भूखंड पर बनेगा विधानसभा का डिजिटल संग्रहालय

राजधानी पटना के विधानसभा परिसर में विधानसभा के डिजिटल संग्रहालय का निर्माण करीब 1.74 एकड़ में करवाया जायेगा.

– पांच आकर्षक गैलरियों का होगा निर्माण संवाददाता, पटना राजधानी पटना के विधानसभा परिसर में विधानसभा के डिजिटल संग्रहालय का निर्माण करीब 1.74 एकड़ में करवाया जायेगा. इसमें पांच आकर्षक गैलरियां बनायी जायेंगी. भवन निर्माण विभाग ने इसके लिए 48.76 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. डिजिटल संग्रहालय के निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग ने संवेदक के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इससे परियोजना का निर्माण बहुत जल्द शुरू होगा. विभागीय सूत्रों के अनुसार डिजिटल संग्रहालय का भवन भू-तल समेत एक मंजिला होगा. इसमें विधानसभा के गठन से लेकर अब तक के राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों, विधानसभा अध्यक्षों और विधायकों से संबंधित जानकारी डिजिटल रूप में प्रदर्शित की जाएगी. साथ ही, पिछले 100 वर्षों के विधान मंडल के गौरवशाली इतिहास और बिहार विधान मंडल द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों को भी डिजिटल रूप में प्रदर्शित किया जाएगा, जो बिहार की राजनीतिक और विधायी विरासत को जीवंत करेगा. बनेंगी पांच आकर्षक दीर्घाएं डिजिटल संग्रहालय में पांच आकर्षक दीर्घाओं का निर्माण होगा. भू-तल पर 356 क्षमता का आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा. इसी तल पर दो दीर्घाएं बनायी जायेंगी. बचे हुए तीन अन्य गैलरी का निर्माण संग्रहालय भवन के पहले तल पर किया जाएगा. गैलरियों में विधानमंडल से जुड़े इतिहास सहित कई अन्य जानकारियां भी रहेंगी. डिजिटल संग्रहालय में एक मीडिया गैलरी का भी निर्माण किया जाना है और इसकी क्षमता 50 लोगों की होगी. इसके अलावा 50 क्षमता का एक कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण किया जाएगा. क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध में विभाग के सचिव कुमार रवि ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के दिशा-निर्देशन में इस परियोजना को विभाग द्वारा गति प्रदान की जा रही है. डिजिटल संग्रहालय में विधानसभा से संबंधित सभी ऐतिहासिक सूचनाएं डिजिटल रूप में रखी जायेगी. यह संग्रहालय न केवल ऐतिहासिक दस्तावेजों का डिजिटल भंडार होगा बल्कि यह आगंतुकों के लिए एक प्रेरणादायी केंद्र भी बनेगा. यह परियोजना बिहार की समृद्ध विधायी परंपरा को आधुनिक तकनीक के माध्यम से संजोने और भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने का एक अनूठा प्रयास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel