दनियावां. शाहजहांपुर पंचायत और थाना क्षेत्र के नूरीचक और नबीचक जाने वाली सड़क का एक हिस्सा जो पानी के दबाव के कारण कट गया था, गुरुवार को पूरा कट गया था. इसे लेकर शुक्रवार की दोपहर नूरीचक और नबीचक के ग्रामीणों के बीच सड़क को काटने को लेकर विवाद हो गया. इस मामले में नबीचक के ग्रामीण नूरीचक के दो युवकों के साथ मारपीट कर दी जिससे दोनों गांवों के ग्रामीण जमा हो गये और मारपीट की नौबत आ गयी. मौके पर पहुंचे शाहजहांपुर मुखिया पति ने मामले को सुलझाना चाहा पर ग्रामीण उग्र हो गये और उनसे धक्का-मुक्की कर दी. फतुहा डीएसपी टू संजीव कुमार, सीइओ गीता देवी और दनियावां थानाध्य अनिल प्रसाद व शाहजहांपुर पुलिस समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है