संवाददाता, पटना : गर्दनीबाग रोड नंबर-6सी में नशे में धुत युवक शुभम सिंह उर्फ हिमांशु ने गुरुवार की देर रात करीब 11:30 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक युवक पवन कुमार व उसकी 14 वर्षीया भतीजी सिद्धि कुमारी जख्मी हो गये. पवन के बायें हाथ में गोली लगी, जबकि सिद्धि के सिर को छूते हुए गोली निकल गयी. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं. लोगों ने सिरफिरे युवक शुभम सिंह को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपित मूल रूप से सरिस्ताबाद पूर्वी भीखाचक का रहने वाला है.
एक देशी पिस्टल, एक कट्टा और कार बरामद
गुरुवार को एसएसपी सचिवालय ने बताया कि आरोपित युवक के पास से एक देशी पिस्टल, एक कट्टा और वैगन आर कार मिली है. पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखे भी बरामद किये हैं. खास बात यह है कि फायरिंग में सिद्धि के भाई साहिल व उनके पिता विपिन व अन्य लोग बाल-बाल बच गये. उनकी किस्मत अच्छी थी कि गोली नहीं लगी. पवन कुमार शिवपुरी स्थित तरंग प्रिंटिंग प्रेस में काम करते हैं, जबकि विपिन एक सरकारी विभाग में चालक हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार शुभम ने करीब 10 से 12 राउंड फायरिंग की.
हर दिन इलाके में करता था हंगामा, लोगों को देता था हत्या की धमकी
बताया जाता है कि आरोपित उस इलाके में हमेशा आता था और अपनी कार लगा कर शराब पीता था. इसके बाद मुहल्ले के लोगों के साथ बदसलूकी और अपशब्दों का प्रयोग करने के साथ ही पिस्टल दिखा कर जान से मारने की धमकी देता था. घायल सिद्धि के भाई साहिल ने बताया कि गुरुवार को बिना किसी कारण के आरोपित दादी शांति देवी से उलझ गया और उन्हें पिस्टल दिखा कर जान से मारने की धमकी देने लगा, जिसका उन्होंने विरोध किया. लेकिन, उस समय किसी तरह से बात खत्म हो गयी. रात में करीब 11:30 बजे वह फिर आया और घर के आगे आकर अपशब्दों का प्रयोग करने लगा. वह उसे घर से बाहर झगड़ा करने के लिए बुला रहा था. पिता जब समझाने के लिए आये, तो उनसे भी उलझ गया और फायरिंग की. गोली बहन सिद्धि के सिर को छूते हुए निकल गयी, जिससे वह जख्मी हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है