फुलवारीशरीफ. परसा बाजार थाना क्षेत्र के दसई कॉलोनी में एक ही घर में दो दिन के भीतर दो बार चोरी की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी. 21 जून को पहली चोरी के बाद जब घरवालों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, उसी के दो दिन बाद 23 जून को चोरों ने फिर से उसी घर को निशाना बना लिया. फिलहाल परसा बाजार थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं, पीड़ित परिवार डरा-सहमा हुआ है. चोरी के बाद चोरों ने घर के कुछ दूर खेतों में अटैची और बैग आदि को खाली कर फेंक दिया. कीमती सामान ले भागे व बाकी सामान खेत में फेंक दिया. पीड़ित अनुज कुमार, जो ट्रक मालिक जिसे भाड़े पर चलवाते हैं. और जमीन खरीद-बिक्री का भी काम करते हैं. उन्होंने बताया कि पहली चोरी के वक्त वह घर में ही मौजूद थे, लेकिन दूसरे कमरे में सो रहे थे. चोर खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी में रखा एक लाख रुपये नकद और गहने लेकर चंपत हो गये. अनुज के मुताबिक 21 जून को हुई इस चोरी की शिकायत उन्होंने परसा बाजार थाना में दी थी, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. और इसी का फायदा उठाकर चोरों ने दोबारा 23 जून की रात उसी घर में सेंधमारी कर ली. दोनों वारदातों में चोरों ने करीब एक लाख रुपये नकद और लगभग तीन लाख रुपये के जेवरात चुरा लिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है