बिहटा. आइआइटी अमहारा थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में बुधवार शाम खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुदीश यादव (35 वर्ष) पिता स्व. अवधेश यादव के रूप में हुई है. हादसे के दौरान मृतक का बड़ा भाई दीपू राय बच गया. सुदीश और उसका भाई बुधवार को खेत में काम करने जा रहे थे तभी देवी स्थान के आसपास गिरे बिजली के तार के संपर्क में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.
सर्पदंश से हुई महिला की मौत
दुल्हिनबाजर. सदावह गांव में सर्पदंश से मंगलवार की देर रात एक महिला की मौत हो गयी. सदावह गांव निवासी उमेश यादव की 46 वर्षीय पत्नी देवन्ति देवी मंगलवार की रात भोजन कर सो रही थी. तभी सांप ने उसे डस लिया.ट्रैक्टर ड्राइवर को मारपीट कर किया अधमरा, एक गिरफ्तार
बाढ़. मंगलवार रात काजी चक मोहल्ले के ट्रैक्टर ड्राइवर मंटू कुमार नामक युवक को मोहल्ले के ही कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने मारपीट करते हुए अधमरा कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल ले गये उसके माथे में 22 टांके लगाये गये. पीड़ित मंटू के पिता राधे यादव ने बताया कि उनका बेटा चौक के पास खड़ा था तभी चार-पांच की संख्या में बदमाशों ने उसे अकेला पाकर लाठी-डंडे और रॉड से पिटाई कर दी. पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है