21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेत जा रहे किसान की करेंट लगने से मौत, ग्रामीणों ने की नारेबाजी

बिहटा. गुरुवार की सुबह करेंट लगने से किसान जान चली गयी.

बिहटा. गुरुवार की सुबह करेंट लगने से किसान जान चली गयी. मौदही के कोमल टोला निवासी 32 वर्षीय दया प्रसाद राय की मौत खेत जाते वक्त बिजली के टूटे तार की चपेट में आ गया था. हादसा मौदही गांव के समीप बीएड कॉलेज के पास हुआ, जहां पहले से ही 11 हजार वोल्ट का तार जमीन पर गिरा था जिसमें करेंट प्रवाहित हो रहा था. स्थानीय ग्रामीणों ने कहना है कि तार घंटों से टूट कर जमीन पर पड़ा था, लेकिन बिजली विभाग की ओर से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गयी थी. जैसे ही दया राय खेत की ओर निकले, वह करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गये और मौके पर ही झुलस कर उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा नारेबाजी की. सूचना पर पहुंची बिहटा पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. ग्रामीणों की मांग है कि बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो व पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel