22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अथमलगोला में परवल खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या

patna news: अथमलगोला . थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह एक वृद्ध व्यक्ति की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.

अथमलगोला . थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह एक वृद्ध व्यक्ति की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा कि लहरिया टोला के रहने वाले नवाब राय जिनकी उम्र करीब 70 वर्ष की है. रात में परवल के खेत की रखवाली के लिए दियारा क्षेत्र गये थे. जिनकी हत्या कर शव को सुबह खेत में फेंक दिया गया. शरीर पर चाकू के निशान पाये गये साथ ही चेहरे पर भी गंभीर चोट के निशान हैं. हत्या की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं परिजनों का कहना है कि नवाब राय का किसी से कोई विवाद नहीं था. बहुत पहले गांव के ही एक परिवार से उनका विवाद था, पर अभी किसी तरह का कोई विवाद नहीं था. हत्या के बाद परिजनों के बीच चीत्कार मच गया.

जानकारी देते हुए एसडीपीओ 02 अभिषेक सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह अथमलगोला थाने को सूचना मिली कि नवाब राय व्यक्ति की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही एफएसएल टीम को बुला साक्ष्य जुटाया.

होटल संचालिका और उसके पुत्र के साथ मारपीट

बाढ़. उमानाथ एरिया में होटल संचालिका नीलम देवी और उसके पुत्र पर शराब के धंधेबाजों ने राॅड से हमला कर दिया. हमले में मां और बेटा जख्मी हो गये. जख्मी का कहना है कि आरोपियों द्वारा बर्थडे पार्टी में हथियार लहराया गया. पिस्तौल से केक काटा गया. उसका वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है. शराब के धंधे का विरोध करने के कारण उस पर हमला किया गया है. इस संबंध में थाने में थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel