संवाददाता, पटना : पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन के चालू होने पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को लेकर आवागमन बेहतर करने के लिए आसपास की सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है. साथ ही पहले से बनी सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत हो. पटना एयरपोर्ट से आगे बेली रोड की तरफ अरण्य भवन से वेटनरी कॉलेज से बीएमपी-5 तक जानेवाली लिंक रोड के चौड़ीकरण के साथ उसे चकाचक किया जायेगा.वेटनरी कॉलेज की जमीन मिलने पर इसे फोरलेन बनाने की तैयारी है. सूत्र ने बताया कि इसके लिए वेटनरी कॉलेज प्रशासन से बातचीत की जा रही है. 350 मीटर लंबी इस सड़क के चौड़ीकरण के साथ ही इसे दुरुस्त करने में छह माह लगेंगे. पथ निर्माण विभाग के न्यू कैपिटल रोड डिविजन की ओर से सड़क के निर्माण को लेकर टेंडर जारी किया है. इस सड़क के बनने से पटना एयरपोर्ट से निकलनेवाले लोगों को लिंक रोड के सहारे फुलवारीशरीफ, जगदेव पथ की ओर निकलने में सुविधा होगी.
सड़क निर्माण पर 2.41 करोड़ खर्च होंगे
अरण्य भवन के पास वेटनरी कॉलेज लिंक रोड से बीएमपी पांच तक सड़क निर्माण पर 2.41 करोड़ खर्च होंगे. न्यू कैपिटल रोड डिविजन ने इसके निर्माण को लेकर टेंडर जारी किया है. सड़क निर्माण के लिए इच्छुक एजेंसी छह जून से 13 जून तक टेंडर भरा जायेगा. टेंडर की सारी प्रक्रिया समय पर पूरी हुयी तो चयनित एजेंसी को छह माह में सड़क निर्माण का काम पूरा करना होगा. 14 जून को टेक्निकल बिड होगा. इससे पहले नौ जून को प्री बिड मिटिंग होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है