संवाददाता, पटना कोतवाली थाना में आरा की रहने वाली एक युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. इस मामले में युवती के बयान पर भोजपुर के बिहिया के रहने वाले राजकुमार जायसवाल को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवती ने पहले मामले की शिकायत आरा महिला थाना में की थी. लेकिन घटनास्थल पटना में होने के कारण आरा महिला थाने की पुलिस ने जीरो एफआइआर दर्ज कर कोतवाली थाने की पुलिस को भेज दिया. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फेसबुक पर हुई थी दोस्ती युवती के आरोप के अनुसार उसकी दोस्ती फेसबुक पर राजकुमार जायसवाल से हुई थी. इसके बाद मोबाइल नंबर का भी आदान-प्रदान हो गया और बात होने लगी. इसके बाद राजकुमार के बुलाने पर पटना आयी और कोतवाली इलाके में मिली. इसके बाद वे लोग स्टेशन के नजदीक में एक होटल में रूके. उसने शादी का झांसा दिया और उसके बाद कई बार शारीरिक संबंध बनाया. लेकिन अब उसने शादी करने से इंकार कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है