संवाददाता, पटनाराजेंद्र नगर के रहने वाले साकेत अग्रवाल को डेटिंग एप पर लड़की से दोस्ती कर बातचीत करना भारी पड़ गया. लड़की ने कुछ दिन बात की और फिर पॉन्जी स्कीम के तहत इन्वेस्टमेंट पर मुनाफा का झांसा देकर 27 लाख 69 हजार 017 रुपये की ठगी कर मोबाइल बंद कर लिया. लड़की ने वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) को युवक से सारे पैसे खाते में डलवा लिये और फिर मोबाइल बंद कर लिया. इस संबंध में युवक ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उसने डेटिंग एप पर लड़की से दोस्ती कर बातचीत शुरू की. इसी दौरान लड़की ने एक पॉन्जी स्कीम बतायी. कहा कि इसमें इनवेस्टमेंट करने पर अधिक मुनाफा मिलेगा. धीरे-धीरे कर 27 लाख रुपये से अधिक पैसे अलग-अलग ट्रांसफर करवा लिया और फिर 14 फरवरी को फोन बंद कर लिया. लाख कोशिश के बाद भी जब पैसा नहीं मिला, तो साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी.
सीमेंट के नाम पर दो कारोबारियों से 2.5 लाख रुपये से अधिक की ठगी
बेऊर के महावीर कॉलोनी के रहने वाले संगम कुमार शाही से साइबर शातिरों ने सीमेंट देने के नाम पर 1 लाख 70 हजार 303 रुपये की ठगी कर ली है. उन्होंने साइबर थाने की पुलिस को बताया कि एक सीमेंट कंपनी की साइट से कस्टमर केयर का नंबर निकाला था. इसके बाद उससे बात की और एडवांस रुपये दे दिये. इसके बाद युवक ने मोबाइल बंद कर लिया. वहीं दूसरी ओर गुलजारबाग के रहने वाले सत्यम कुमार से शातिर ने सीमेंट कंपनी का कर्मी बन फर्जी बिल भेजा और कारोबारी से 98 हजार रुपये की ठगी कर ली.तीन लोगों को झांसा देकर की ठगी
जक्कनपुर के रहने वाले सुमित आनंद किराये पर घर लेने के लिए ऑनलाइन सर्च कर रहे थे. तभी डॉ देवदास नाम के व्यक्ति से उनकी फोन पर बात हुई. उसने सिक्योरिटी मनी और एडवांस के रूप में सुमित से 25 हजार की ठगी कर ली. कंकड़बाग की रहने वाली अंशिका कुमारी को एक व्यक्ति ने फोन किया. उसने अंशिका से कहा कि वह उसके पिता का दोस्त है. इसके बाद पैसे भेजने का झांसा देकर उससे 16 हजार की ठगी कर लिया. इधर, परसा बाजार के रहने वाले राजू को एक व्यक्ति ने फोन कर उसे अपना परिचित बताया और कहा कि गलती से आपके खाता में 50 हजार चला गया है. मुझे वापस कर दें. राजू झांसे में आ गए और उनके साथ 50 हजार की ठगी हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है