खेल संवाददाता, पटना : आइपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर धमाकेदार प्रदर्शन प्रदर्शन करने वाले बिहार के ताजपुर के वैभव सूर्यवंशी बुधवार की रात अपने गांव पहुंचे़ वहां गांव वालों ने फूल-माला और ढोल-नगाड़ों से उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, उनके सम्मान में गांव में एक खास कार्यक्रम रखा गया और वेलकम बैक टू होम लिखे केक के साथ जश्न मनाया गया. इस मौके पर काफी संख्या में गांव के बच्चे, बुजुर्ग, दोस्त और पड़ोसी मौजूद रहे. वैभव सूर्यवंशी गुरुवार को अपने गांव से पटना आये और फ्लाइट से बेंगलुरु के लिए चले गये़ इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाये रखी. सूत्रों ने बताया कि वह डॉक्यूमेंट लेने के लिए अपने गांव आये थे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया. वैभव ने केवल थैंक्यू भैया, सब अच्छा है कह कर निकल गये.
आइपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन से रातों रात बन गये स्टार
गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना पहला आइपीएल शतक लगाकर वैभव सूर्यवंशी रातों-रात स्टार बन गये. यह सिर्फ उनका सबसे तेज शतक ही नहीं था, बल्कि किसी भी भारतीय द्वारा आइपीएल में बना गया सबसे तेज शतक था. सात मैचों में 252 रन और 206.55 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने सभी को चौंका दिया.
पहले भी दिखा चुके हैं प्रतिभा
इससे पहले वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक युवा टेस्ट मैच में 58 गेंदों पर शतक लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था. आइपीएल के बाद उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें भारत की अंडर-19 टीम में जगह दिला दी. अब वे इंग्लैंड दौरे पर पांच वनडे और तीन चार-दिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है