संवाददाता, पटना सारण, भागलपुर और गया में बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पति व पत्नी दोनों लाभ ले रहे हैं. इस योजना से दोनों साल में छह-छह हजार रुपये ले रहे हैं, जबकि दोनों में से किसी एक को ही इस योजना का लाभ लेना है. कृषि सचिव की समीक्षा बैठक में इसका खुलासा हुआ है. तीनों जिलों में मामला उजागर होने के बाद सचिव ने राज्यभर में पति-पत्नी दोनों के इस योजना का लाभ लेने की जांच का आदेश दिया है. राज्यभर से इसकी रिपोर्ट मांगी गयी है. वहीं, सचिव ने नये आवेदन के साथ जमीन रसीद नहीं देने वाले लाभुकों के आवेदन को आगे नहीं बढ़ाने का आदेश दिया है. मानक से अधिक मूल्य डीएम भी निर्धारित करें, तो सूचना दें : कृषि विभाग ने खाद की कालाबाजारी हर हाल में रोकने का निर्देश दिया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि कहीं भी अधिक मूल्य पर खाद की बिक्री नहीं होनी चाहिए. कालाबाजारी की निगरानी करने का आदेश मुख्यालय को भी दिया गया है. कृषि विभाग ने कहा है कि अगर डीएम भी मानक से अधिक खाद का दाम निर्धारित करते हैं तो, इसकी सूचना कृषि विभाग को दें. उर्वरक आवंटन के समय ये ध्यान देने को कहा गया है कि बोये गये क्षेत्र से कहीं आवंटन अधिक नहीं हो जाए. मधुबनी, वैशाली, खगड़िया, पूर्णिया और भागलपुर जिले में इसका खास ध्यान देने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है