संवाददाता, पटना : चैती छठ के संध्या अर्घ के दौरान गुरुवार को जेपी गंगा पथ और एनआइटी घाट के पास जाम लग गया. जाम इतना भीषण था कि दीघा हॉल्ट और राजीवनगर से गांधी मैदान जाने वाले लेन में गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. इसमें छठव्रती से लेकर आम लोग भी घंटों फंसे रहे. वहीं एनआइटी घाट के पास भी जाम से लोग कराह उठे. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एनआइटी के पास लगे जाम में वाहनों के अलावा पैदल लोग भी फंसे थे. सिर पर दउरा लिये श्रद्धालु जाम खुलने का इंतजार कर रहे थे. जाम में फंसे लोगों ने बताया कि हर बार इसी तरह की समस्या हो जाती है. कोई व्यवस्था नहीं रहती. जहां-तहां वाहन लगे थे. भारी संख्या में ट्रैफिक पुलिस तो दिखायी पड़ रहे थे, इसके बावजूद भीषण जाम लग गया.
अर्घ देने के बाद घाटों से एक बार में बड़ी संख्या में निकले श्रद्धालु
गंगापथ पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बताया कि घाटों से अचानक भारी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम लौट रहा था. इसी की वजह से दबाव बढ़ गया. ट्रैफिक दबाव को देखते हुए सभी ट्रैफिक डीएसपी व पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और जाम को छुड़ाने में जुट गये. एनआइटी घाट के फंसे एक महिला श्रद्धालु ने बताया कि पिछले 20 मिनट से गांधी घाट से निकले हुए हो गया, अभी तक अशोक राजपथ नहीं पहुंच पाये है.आधे घंटे में नॉर्मल हो गया ट्रैफिक
ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने कहा कि अर्घ देकर लौटने के दौरान श्रद्धालुओं का दबाव बढ़ गया था. आधा घंटा तक ट्रैफिक परिचालन धीमी गति में था. बाद में ट्रैफिक नॉर्मल हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है