मसौढ़ी. धनरूआ में बाइक सवार राहगीरों से पिस्तौल के बल पर लूटपाट करने के एक पुराने मामले में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी शंकर कुमार, थाना के चक्रमासी गांव का रहने वाला है. मामला 2 फरवरी 2024 की रात की है. बताया जाता है कि धनरूआ थाना क्षेत्र के फुलपुरा के आगे पाली मोड़ के पास चार अज्ञात अपराधियों ने सड़क के दोनों ओर रस्सी लगाकर बाइक सवारों को रोककर और पिस्तौल दिखाकर सोने का लॉकेट, मोबाइल फोन, नकदी रुपये और अन्य सामान लूट लिया था. पीड़ित जहानाबाद जिले के घोसी थाना के शाहपुर निवासी प्रवीण कुमार ने थाने में आवेदन दिया था. धनरूआ थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी थी. पुलिस की कार्रवाई में अब तक कुल तीन आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है
चोरी की बाइक से साथ युवक गिरफ्तार
मसौढ़ी. पुलिस ने रविवार की शाम स्थानीय कर्पूरी चौक स्थित पाली रोड में चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस मामले में दो को नामजद किया है. पुलिस ने बताया कि कर्पूरी चौक स्थित पाली रोड में वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को संदेह के आधार पर रोक कर कागजात की मांग की. इस पर वह टाल मटोल करने लगा. बाइक के नंबर की जांच कर उसके मालिक से बात की तो उसने अपनी बाइक अपने पास होने की बात कही. जब चेसिस नंबर की जांच की गयी तो पता चला कि उक्त बाइक चोरी की है और इस संबंध में पटना के बहादुरपुर थाना में पूर्व से ही मामला दर्ज है. पुलिस ने बताया कि बाइक चोरी करने के बाद उसका नंबर भी फर्जी अंकित कर दिया गया था. गिरफ्तार युवक मंटू कुमार रानीतालाब थाना के धाना ग्रामवासी स्वर्गीय उत्तम यादव का पुत्र है. पूछताछ में मंटू ने बताया कि उक्त बाइक उसके साला मसौढ़ी के ढलकोचक ग्रामवासी सचिन कुमार की है. पुलिस ने मंटू कुमार और सचिन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. फिलहाल सचिन कुमार फरार हैं..डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है