अथमलगोला. थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपस कमरापर गांव उस समय अफरातफरी की स्थिति हो गयी जब एक युवक के झारखंडी स्थान मंदिर के गुंबद पर चढ़े होने का लोगों को पता चला. सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना अथमलगोला थाना को दी गयी. उसके बाद थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा. थानाध्यक्ष ने रेस्क्यू की कमान खुद संभाली और माइक्रोफोन के माध्यम से युवक को समझाते हुए नीचे आने की सलाह दे रहे थे. उधर मौके पर पहुंचे युवक के स्वजनों ने भी काफी देर तक समझाया, तब जाकर नीचे से ऊपर की ओर बढ़े ग्रामीणों द्वारा किसी तरह पकड़ कर उसे उतारा गया. थाना क्षेत्र के धरमपुर निवासी विकास कुमार स्वजनों ने बताया कि पारिवारिक कलह की वजह से 28 वर्षीय युवक मानसिक रूप से बीमार हो गया है, जिसके कारण इस तरह की हरकत कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है