फुलवारीशरीफ. थाना गोलंबर के पास पुलिस ने गश्त के दौरान गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार कार को रोका, जिसमें तीन लड़कियां और एक युवक सवार थे. पुलिस को देखते ही दो युवतियां फरार हो गयी, जबकि एक नाबालिग लड़की कार से उतरते ही पुलिस से उलझ गयी और एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाबालिग लड़की नशे में थी और सड़क पर हंगामा करने लगी. महिला आरक्षी की मदद से उसे और कार चालक को थाना लाया गया. थाने में भी उसने हंगामा और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बदतमीजी की.
पुलिस जांच में कार से शराब की बोतलें बरामद की गयी और लड़की व चालक नशे की हालत में पाये गये. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि पकड़ी गयी नाबालिग लड़की असम की रहने वाली है और पटना में पार्टी समारोह में डांस करने का काम करती थी. गिरफ्तार कार चालक की पहचान पटना निवासी ललित कुमार के रूप में हुई है. उसे भी जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि फरार हुई दोनों युवतियों की तलाश जारी है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि सभी लोग शराब के नशे में लौट रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है