फुलवारीशरीफ. सिपारा-महुली एलिवेटेड रोड पर गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे चलती कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में कार जलकर खाक हो गयी. कार के मालिक अतुल कुमार जो परसा बाजार स्टेशन के पास रहते हैं और पेशे से मॉडलिंग व वीडियोग्राफी का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि वे अकेले कार से घर लौट रहे थे, तभी अचानक कार से धुआं निकलने लगा. उन्होंने गाड़ी रोकी और जैसे ही बाहर निकले, पूरी कार में आग लग गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त महुली रोड पर भीड़ जमा हो गयी और ट्रैफिक कुछ देर के लिए ठप हो गया. आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल की टीम और स्थानीय लोग जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. कार पूरी तरह जल गयी है,दानापुर में अज्ञात युवक का शव बरामद
दानापुर. शाहपुर पुलिस ने गुरुवार की दोपहर में आनंद बाजार-छितनवां नयी सड़क के हनुमानगंज मोड़ के पास सड़क किनारे से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हुई है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि हनुमानगंज मोड़ के पास सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा है. उन्होंने बताया कि मृतक अधिक नशा के सेवन करने से मौत होने का प्रथमदृष्टया लगता है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला का खुलासा हो पायेगा.लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है