जो दल चौरसिया समाज को उचित सम्मान देगा, समाज उसी को समर्थन देगा : डॉ एनपी प्रियदर्शी संवाददाता, पटना नागपंचमी महापर्व सह चौरसिया दिवस के अवसर पर रविवार को विद्यापति भवन में अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा, दिल्ली की प्रदेश इकाई द्वारा भव्य आयोजन किया गया. समारोह में दीघा विधायक संजीव चौरसिया, प्रदेश अध्यक्ष डॉ एनपी प्रियदर्शी समेत समाज के कई गण्यमान्य शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत संजीव चौरसिया, इ नित्यानंद प्रसाद चौरसिया, प्रदीप चौरसिया, इ आरके प्रसाद और डॉ एनपी प्रियदर्शी ने दीप प्रज्वलित कर की. समारोह में पूरे बिहार से सैकड़ों की संख्या में चौरसिया समाज के लोग जुटे.दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि चौरसिया समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है. आबादी के अनुसार समाज को टिकट मिले, इसके लिए राजनीतिक दलों को आगे आना होगा. उन्होंने सरकार से पान विकास बोर्ड के गठन की भी मांग की और कहा कि समाज की सही जनगणना बेहद जरूरी है, ताकि आगामी राष्ट्रीय जनगणना में कोई भी पीछे न रहे. उन्होंने सितंबर में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में चेतना महासभा के आयोजन की घोषणा भी की. डॉ एनपी प्रियदर्शी ने कहा कि चौरसिया समाज नागवंशी है और नागदेव को कुलदेवता मानता है. इसके बावजूद आजादी के इतने वर्षों बाद भी समाज पान की खेती और व्यवसाय पर ही निर्भर है. सरकारी मदद नहीं मिलने के कारण आज भी समाज को उचित विकास और प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने साफ कहा कि जो दल चौरसिया समाज को उचित सम्मान देगा, समाज उसी को समर्थन देगा. इस मौके पर नागपंचमी के दिन सरकारी अवकाश घोषित करने और पान किसानों की समस्याओं के समाधान की भी मांग उठायी गयी. कार्यक्रम में रामजी प्रसाद चौरसिया, कुंज बिहारी लाल चौरसिया, अशोक कुमार नागवंशी, मोहन कुमार चौरसिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है