26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन में भीड़ के कारण दम घुटने से हुई यात्री की मौत

patna news: बाढ़. थाना क्षेत्र के दलिश्मन चक निवासी एक व्यक्ति की ट्रेन में भीड़ होने की वजह से बेहोश हो गया. साथ में काम करने वाले एक युवक व स्थानीय लोगों की सहायता से बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बाढ़. थाना क्षेत्र के दलिश्मन चक निवासी एक व्यक्ति की ट्रेन में भीड़ होने की वजह से बेहोश हो गया. साथ में काम करने वाले एक युवक व स्थानीय लोगों की सहायता से बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. साथ में काम करनेवाले युवक ने बताया कि वह राज मिस्त्री का काम करने बख्तियारपुर गये थे जब वह भागलपुर इंटरसिटी ट्रेन से लौट रहे थे, भीड़ के कारण दम घुटने से वह बेहोश हो गये. पानी का छींटा मारने पर वह होश में आये लेकिन फिर बेहोश हो गये उसके बाद बाढ़ रेलवे स्टेशन पर उन्हें उतरकर स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं गांव में मातम पसर गया है.स्नान के क्रम में डूबने से वृद्धा की हुई मौत

अथमलगोला. थाना क्षेत्र के रामनगर दियारा इलाके में स्नान के क्रम में डूबने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार नया टोला सबनिमा निवासी 80 वर्षीया विधवा शिव कुमारी देवी स्नान के क्रम में गंगा के बढ़े जलस्तर का शिकार हो कर डूब गयी.

मोकामा में गंगा में डूबकर वृद्ध की गयी जान

मोकामा. थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहपुर बिंद टोली निवासी शिवधारी बिन्द (65वर्ष) की बुधवार को गंगा में डूबकर मौत हो गयी. मृतक शिवधारी बिन्द बरहपुर दियारा में अस्थायी घर बनाकर रहते थे और वहीं खेती व मवेशी पालन करते थे. गंगा नदी में तेजी से बढ़ रहे पानी की वजह से दियारा में ही वो स्नान के दौरान गहरे पानी में चले गये और डूब गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel