दानापुर. दियारा के लाइफ लाइन पीपा पुल के उत्तरी छोर पर गुरुवार की सुबह पुल की रेलिंग तोड़ कर आलू लोड ट्रैक्टर गंगा नदी में गिर गया, जिससे चालक जख्मी हो गया. जख्मी चालक की पहचान अकिलपुर थाने के बड़ा हरशामकचक निवासी गजाधर राय के पुत्र मिथिलेश राय के रूप में की गयी है. सूचना मिलते ही नदी घाट पर मौजूद दर्जनों लोग और नाविक घटना स्थल पर पहुंच गये . लोगों ने जख्मी चालक को पानी से बाहर निकाला और इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दियारा के लोगों ने बताया कि पुल निगम के अधिकारियों व संवेदक की लापरवाही के कारण पुल जर्जर हो गया है. कई बार विभागीय अधिकारियों से इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई उचित पहल नहीं की गयी है. आरोप है कि संवेदक द्वारा पुल का रखरखाव सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. पूर्व जिला पार्षद ओम प्रकाश यादव ने पथ निर्माण विभाग मंत्री व विभागीय अधिकारियों से जर्जर पुल की मरम्मत की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है