संवाददाता, पटना :
पटना विश्वविद्यालय में हॉस्टल आवंटन नहीं करने को लेकर एनएसयूआइ की ओर मंगलवार को विरोध मार्च निकाला गया. सुबह 11:30 बजे दरभंगा हाउस से विद्यार्थियों ने विरोध मार्च निकाल कर विवि मुख्यालय गेट पर पहुंचे और विवि प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस दौरान पटना विवि प्रशासन ने छात्र संघ के दो प्रतिनिधि अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी और उपाध्यक्ष धीरज कुमार को बातचीत के लिए कुलपति ऑफिस में बुलाया. इसके बाद बाहर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी भी अंदर जाने को लेकर हंगामा करने लगे. करीब एक घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद भी विवि मुख्यालय का मेन गेट नहीं खोला गया. इसके बाद छात्रों के गुट ने उग्र प्रदर्शन करते हुए डीडीइ की ओर से गेट में लगे ताले को तोड़ते हुए विवि मुख्यालय में प्रवेश कर रजिस्ट्ररार, डीन और प्रोक्टर ऑफिस में रखी सारी फाइलें जमीन पर फेंक दीं. छात्रों के ग्रुप ने ऑफिस में रखीं सभी कुर्सियां फेंक दी और प्रोक्टर ऑफिस में लगे नेम बोर्ड को भी तोड़ दिया. इस दौरान प्रोक्टर ऑफिस का गेट भी लोहे के रॉड से मार कर तोड़ दिया. इस दौरान छात्रों ने रजिस्ट्रार ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी को भी तोड़ दिया. मौके पर छात्रों के ग्रुप ने प्रोक्टर प्रो मनोज कुमार से सफेद पेपर जबरन इस्तीफा भी लिखवाया.सीसीटीवी से पहचान कर उपद्रवी छात्रों पर प्राथमिकी होगी : प्रोक्टर
प्रोक्टर प्रो मनोज कुमार ने बताया कि छात्रसंघ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से वीसी की वार्ता चल रही थी. इसी दौरान नीचे छात्रोंं ने हंगामा शुरू कर दिया. विश्वविद्यालय मुख्यालय में जबरन प्रवेश कर तोड़-फोड़ मचाया है. उन्होंने कहा कि उपद्रवी छात्रों की पहचान सीसीटीवी से करके बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. करीब आधे घंटे तक तोड़-फोड़ करने के बाद छात्र भाग गये.
हॉस्टल आवंटन को लेकर दो दिनों के अंदर होगी बैठक : मृणालिनी
पटना विवि छात्र संघ की अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी ने कहा कि मंगलवार को कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह के साथ हुई बैठक में हॉस्टल आवंटन को लेकर दो दिनों में विवि प्रशासन ने बैठक आयोजित करने की बात कही है. इसके साथ ही बैठक में विवि के विभिन्न कॉलेजों के खराब पंखे व लाइट को भी तीन दिनों में दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया है. अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी ने कहा कि सबसे अधिक समस्या बीएन कॉलेज, पटना कॉलेज और दरभंगा हाउस के विद्यार्थियों को हो रही है.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है